इटारसी में रेल पटरी के किनारे वीडियो शूट करा रहे युवक की जान गई

A young man who was shooting a video on the side of the railway track in Itarsi died
इटारसी में रेल पटरी के किनारे वीडियो शूट करा रहे युवक की जान गई
मध्य प्रदेश इटारसी में रेल पटरी के किनारे वीडियो शूट करा रहे युवक की जान गई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक युवक को ट्रेन की पटरी के पास खड़े होकर वीडियो शूट कराना महंगा पड़ गया। युवक की जान चली गई, वह पटरी के किनारे खड़ा था तभी वह गाड़ी की चपेट में आ गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज भोपाल-नागपुर रेल लाइन पर इटारसी के करीब के गांव का एक युवक अपने एक मित्र के साथ घूमने गया था। इसी दौरान उसने रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर पीछे से आ रही मालगाड़ी के साथ वीडियो बनवाना चाहा। वह अपने साथी के जरिए मालगाड़ी के साथ वीडियो बनवा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी और उसका संतुलन गड़बड़ा गया। मरने वाले की पहचान पांजरा गांव का निवासी संजू चौरे के तौर पर हुई है।

बताया गया है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से संजू गंभीर रुप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आईएएनएस

Created On :   22 Nov 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story