तमिलनाडु में एसिड अटैक पीड़िता की मौत, पति गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के सलेम जिले में सोमवार को अपने पति द्वारा तेजाब से हमले की शिकार होने वाली 47 वर्षीय रेवती की मौत के एक दिन बाद उसके पति येसुदासन को पुलिस ने करूर से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता पर सलेम ओल्ड बस स्टैंड पर तेजाब की कैन से हमला किया गया था, जहां वह अपनी मां र्अेई के साथ अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
तमिलनाडु के नमक्कल की रहने वाली रेवती और येसुदासन दोनों पारिवारिक विवाद के चलते पिछले तीन महीने से अलग रह रहे थे। सोमवार की सुबह रेवती ने सलेम कस्बे के महिला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।
जब वह शिकायत दर्ज कराकर घर लौट रही थी, तो उसके पति ने उस पर तेजाब की कैन से हमला कर दिया। हाथापाई में, रेवती की मां र्अेई अपनी बेटी पर एसिड हमले को रोकने की कोशिश करते हुए जल गई। दंपति के तीन बच्चे हैं। सलेम जिले के सरकारी मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया।
आईएएनएस
Created On :   31 Aug 2021 6:00 PM IST