बैतूल में समलैंगिक का राज खुलने से डरकर साथी की हत्या कर आत्महत्या की!
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में समलैंगिक संबंध के राज खुलने और बदनामी के डर से एक युवक ने साथी की हत्या कर फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले के सारनी थाना क्षेत्र का है, यहां की पुलिस को 18 जुलाई को एक अज्ञात युवक का शव नर्सरी उद्यानकी विभाग के पीछे मिला था, जिसकी जांच के दौरान यह तत्थ सामने आये की शुक्रवार की रात हरिओम चौरे ने नर्सरी में फांसी लगा ली थी। जिसकी जांच पड़ताल से यह ज्ञात हुआ की मृतक हरिओम चौरे एक निक्की नाम के युवक से समलैंगिक संबंध रखता था।
पुलिस की तहकीकात में पता चला कि, घटना से पहले की रात हरिओम एवं निक्की में इस बात से विवाद शुरू हुआ था कि हरिओम निक्की के अलावा अन्य लोगों से भी संबंध रखता है। इससे नाराज होकर निक्की ने स्वयं को हाथ में मार कर चोट पहुंचा ली और डायल 100 पर कॉल कर दिया, मगर निक्की द्वारा अपना पूरा पता नहीं बताया, साथ ही मोबाइल बंद कर दिया, सुबह उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में हरिओम चौरे का शव फांसी के फंदे से पेड़ पर लटकता मिला, उसके बाद निक्की का शव मिला, उसकी गला घोंटकर हत्या की गई।
सारनी एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि हरिओम चौरे छिंदवाड़ा का रहने वाला है और सारनी में नर्सरी में गार्ड का काम करता था और निक्की नागपुर का रहने वाला था। जांच के दौरान हरिओम के परिजनों ने उनके संबंधों का खुलासा किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 July 2022 4:00 PM IST