कोझीकोड पीड़ितों को अंतरिम मुआवजा देगी एयर इंडिया एक्सप्रेस
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को कहा कि वह शुक्रवार को कोझीकोड में हुए विमान हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए अंतरिम मुआवजा देगी।
इसके तहत एयरलाइन हादसे में घायल हुए यात्रियों को और मारे गए यात्रियों के परिजनों को अंतरिम मुआवजा देगी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, एयरलाइन पर्याप्त रूप से बीमाकृत है और कानून के मुताबित वह मुआवजा देगी। तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में एआई एक्सप्रेस 12 साल और उससे अधिक उम्र के मृतक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 साल से कम उम्र के मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2 लाख रुपये देगी।
बयान के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एयर इंडिया के भी आपातकालीन टीम के सदस्यों को पहले ही दुर्घटनास्थल पर भेजा जा चुका है।
Created On :   8 Aug 2020 3:30 PM IST