धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार सिकंदर का भाई रईश 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल 

Alexanders brother Raish arrested for cheating, sent to 12-day judicial custody
 धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार सिकंदर का भाई रईश 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल 
 धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार सिकंदर का भाई रईश 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल 

डिजिटल डेस्क सतना। कपड़ा व्यापारी रमेश जैन से आर्थिक धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व पार्षद रईश पुत्र निजामुद्दीन  35 वर्ष निवासी कंपनी बाग को एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे 9 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद सिंकदर उर्फ अतीक मंसूरी उर्फ समीर के भाई रईश मंसूरी के खिलाफ रेडीमेड कपड़े के व्यापारी रमेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पिता स्व.जय कुमार जैन की मृत्यु 2 वर्ष पहले हो गई थी। पिता के नाम पर नगर निगम में संपत्ति कर के मद में 76 हजार 613 रुपए की राशि बकाया थी। इसी राशि के भुगतान के लिए वह वार्ड के पूर्व पार्षद रईश से मिले और संपत्ति कर कम कराने की गुजारिश की। आरोप है कि पूर्व पार्षद रईश 10 फरवरी को सुबह 11 बजे रमेश जैन की दुकान पर पहुंचा और यह कह कर कि वह उनका संपत्ति कर कम करा देगा 43 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त कर ली। लेकिन काफी समय तक रसीद नहीं दिया,व्यापारी जब भी फोन करता या मिलता तो सर्वर डाउन होने अथवा लॉकडाउन का बहाना बनाकर टाल-मटोल कर देता था। इसी बीच जब पूर्व पार्षद रईश का भाई सिकंदर उर्फ समीर उर्फ अतीक एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो कपड़ा व्यापारी श्री जैन को  रईश की नीयत पर शक हुआ।  लिहाजा 18 सितंबर को नगर निगम जाकर उन्होंने संपत्ति कर शाखा में पूछताछ की तो पता चला कि उनके पिता स्व. जयकुमार जैन के नाम पर प्रापर्टी टैक्स के मद में पूर्व पार्षद द्वारा कोई भी राशि जमा नहीं कराई गई है। सच सामने आने पर पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत की तो धारा 406 और 34 के तहत कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक दिन रिमांड के दौरान आरोपी से कड़ी पूछताछ कर लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर के कारनामों में उसकी भूमिका को लेकर सवाल-जवाब किए गए।
 

Created On :   28 Sep 2020 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story