बॉस पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अलीबाबा की महिला कर्मी की नौकरी गई
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने एक महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है, जिसने बॉस और एक ग्राहक पर शराब पीकर बिजनेस ट्रिप पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। बीबीसी ने बताया कि बर्खास्तगी पत्र में कहा गया है कि उसने झूठ फैलाया, जिससे कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
महिला कर्मचारी ने अगस्त में अपने आरोप को सार्वजनिक करते हुए कहा कि कंपनी जुलाई में हुई घटना पर कार्रवाई करने में विफल रही है। माना जा रहा है कि ग्राहक अभी भी पुलिस जांच के दायरे में है।
महिला ने सरकार समर्थित अखबार दाहे डेली को बताया कि उसे पिछले महीने के अंत में नौकरी से निकाल दिया गया। महिला कर्मचारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, मैंने कोई गलती नहीं की है और निश्चित रूप से इस परिणाम को स्वीकार नहीं करूंगी और भविष्य में अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानूनी साधनों का उपयोग करूंगी। अलीबाबा ने अभी तक उसकी बर्खास्तगी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
आईएएनएस
Created On :   13 Dec 2021 2:00 AM IST