आंध्र हादसा : केंद्र ने राज्य सरकार को दिया मदद का आश्वासन

Andhra accident: Center assures state government of help
आंध्र हादसा : केंद्र ने राज्य सरकार को दिया मदद का आश्वासन
आंध्र हादसा : केंद्र ने राज्य सरकार को दिया मदद का आश्वासन

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होटल में चल रहे कोविड-19 केयर सेंटर में आग लगने की घटना को लेकर केन्द्र ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। रविवार अल सुबह हुई इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 सुविधा में आग लगने की दुर्घटना की खबर से गहरा दुख हुआ। केंद्र ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना प्रभावित परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।

एक निजी अस्पताल द्वारा होटल में चलाए जा रहे सशुल्क कोविड केयर सेंटर में रविवार को सुबह 5 बजे आग लगने से अब तक दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है।

हादसे के वक्त होटल में 30 कोरोनावायरस रोगियों सहित लगभग 50 लोगों के होने की सूचना मिली थी।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आग से निकले धुएं के कारण लोगों का दम घुटने से सबसे ज्यादा जनहानि हुई है।

Created On :   9 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story