गुना कांड का एक और आरोपी ढेर

Another accused of Guna case killed
गुना कांड का एक और आरोपी ढेर
मध्य प्रदेश गुना कांड का एक और आरोपी ढेर

डिजिटल डेस्क, गुना/भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों द्वारा तीन पुलिस जवानों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि गुना के आरोन में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात का एक और आरोपी छोटू पठान आज तड़के पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया है। क्रॉसफायर में हमारा एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि फरार चल रहे दो और आरोपियों को फिर चेतावनी दे रहा हूं कि वे सरेंडर करें। मेरा लगातार कहना है कि इस केस में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो इतिहास में नजीर बन जाएगी।

ज्ञात हो कि शुक्रवार -शनिवार की दरम्यानी रात को आरोन के जंगल में काले हिरण और मोर का शिकार करने वालों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें तीन पुलिस कर्मी शहीद हुए थे और एक शिकारी मारा गया था। उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी मुठभेड़ में मार गिराया था, यह दोनों शहजाद और नौशाद भाई थे। अब तीसरा आरोपी मारा गया है। अब भी कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 May 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story