आर्या की अभिनेत्री प्रियांशा भारद्वाज को वेब सीरीज फॉरमेट है पसंद

Aryas actress Priyansha Bhardwaj likes web series format
आर्या की अभिनेत्री प्रियांशा भारद्वाज को वेब सीरीज फॉरमेट है पसंद
आर्या की अभिनेत्री प्रियांशा भारद्वाज को वेब सीरीज फॉरमेट है पसंद
हाईलाइट
  • आर्या की अभिनेत्री प्रियांशा भारद्वाज को वेब सीरीज फॉरमेट है पसंद

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियांशा भारद्वाज धीरे-धीरे वेब सीरीज में जगह बना रही हैं और निश्चित रूप से वह इस फॉरमेट को पसंद कर रही हैं।

आर्या, काफिर और आगामी मिजार्पुर 2 जैसे शो में काम कर चुकीं प्रियांशा ने आईएएनएस को बताया, मुझे वेब सीरीज का फॉरमेट बहुत पसंद है। यह एक अभिनेता को किरदार के इतर जाकर गहरी खोज करने की अनुमति देता है। इसके अलावा फिल्मों की तुलना में स्क्रीन पर ज्यादा समय देता है।

पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, मेरा पहला प्रोजेक्ट मेड इन हेवन एक सीरीज ही थी, जिसमें मैंने एक बहुत छोटा सा आईसीयू की नर्स का किरदार निभाया था। मैंने इन दो लाइन के किरदार में भी अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी। निर्देशक नित्या मेहरा ने कहा भी था, तुम सच में बहुत अच्छी हो! तब मैंने मुस्कुराकर कहा था कि भले ही मेरे डायलॉग अच्छे नहीं थे लेकिन आपने उन्हें नोटिस किया, ये जानकार मैं खुश हूं।

कई फिल्मों और वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने के बाद, उन्हें पिछले साल दीया मिर्जा द्वारा अभिनीत वेब सीरीज काफिर के लिए साइन किया गया था। इसके बाद आर्या में उन्होंने सौंदर्या की भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया, मैंने एक पत्रकार नैना बलसारा की भूमिका निभाई। मैं अभी भी एक ऐसे किरदार को निभाने के लिए तरस रही हूं।

प्रियांशा को फिल्मों में भी काम करने की उम्मीद है।

Created On :   29 July 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story