एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास

Attempted theft by smashing ATM
एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास
एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र में शोभापुर फाटक पुल के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ओरियंट कंपनी के सुपरवाइजर मनीष कोष्टा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शोभापुर फाटक के पास लगी एटीएम में गार्ड महेंद्र नामदेव की रात 10 से सुबह 6 बजे तक की ड्यूटी थी। रात में उसकी तबियत खराब होने पर वह सूचना देकर इलाज कराने के लिए चला गया था। सुबह क्षेत्रीय लोगों ने एटीएम में तोडफ़ोड़ होने की सूचना दी थी।
अधिवक्ता और पक्षकार भिड़े, हंगामा 
 फूटाताल निवासी इसरार हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मंगल सिंह से जमीन संबंधी विवाद कोर्ट में चल रहा है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब कोर्ट गया था, वहाँ पर अधिवक्ता शाहरूख जाफरी ने रोककर मारपीट की इस दौरान कुछ वकील एकत्र हो गए जिसके बाद वह जान बचाकर वहाँ से भागा था। वहीं नेपियर टाउन मासूम का बाड़ा निवासी शाहरूख जाफरी ने इसरार हुसैन द्वारा अभद्रता कर मारपीट का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर काफी देर तक थाने में हंगामे का माहौल रहा। उधर पुिलस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   16 Feb 2021 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story