13 साल की बच्ची से रेप के आरोप में भोपाल का शख्स गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल पुलिस ने सोमवार को 13 साल की बच्ची से रेप के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला प्रकाश में आया। आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 501 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता का परिचित है। वह एक किराने की दुकान चलाता है जहां पीड़ित सामान खरीदने जाती थी।
भोपाल के सुखी सेवनिया थाने में दर्ज कराई गई पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने शनिवार को पीड़िता को अपने घर बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
हालांकि, जब पीड़िता को जानने वाले एक अन्य व्यक्ति को घटना के बारे में पता चला, तो उसने अपने माता-पिता को पूरी कहानी सुनाई।सुखी सेवनिया पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने सोमवार को एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि आगे, मामले में जांच चल रही है।
आईएएनएस
Created On :   18 Oct 2021 3:30 PM IST