महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या

Bihar: Female trainee sub-inspector commits suicide by shooting
महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या
बिहार महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना रात के 12 बजे के बाद की बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी रात को अपनी ड्यूटी समाप्त कर रात करीब साढे दस बजे अपने आवास पर आई थी। बताया गया कि वो एक अन्य महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के साथ रहती थी, जो घटना के समय अपनी ड्यूटी पर थाने में थी।

विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि लक्ष्मी कुमारी ने अपने आवास में ही अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

लक्ष्मी सुपौल जिले की मूल निवासी थी और सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए 2018 में चुनी गई थी। लक्ष्मी इसी साल 14 सितंबर को विश्वविद्यालय थाने में पदस्थापित हुई थी।

दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि महिला दारोगा के दाहिने हाथ से खुद को गोली मारी है क्योंकि अभी भी सर्विस रिवाल्वर उसी हाथ में पड़ा है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आत्महत्या के अलावा दूसरे एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है।

आईएएनएस

Created On :   10 Dec 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story