तस्करों के पास से गिरने लगी शराब की बोतलें, लूटने की मच गई होड़

Bihar: Liquor bottles started falling from smugglers, there was a race to rob
तस्करों के पास से गिरने लगी शराब की बोतलें, लूटने की मच गई होड़
बिहार तस्करों के पास से गिरने लगी शराब की बोतलें, लूटने की मच गई होड़

डिजिटल डेस्क, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं, तब लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई। वीडियो में कई पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाने के बनिया छापर में छापेमारी कर 25 बोतल देसी शराब बरामद की थी। इस मामले में बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित होकर सेमरा मोड़ के पास सड़क जामकर कर प्रदर्शन करने लगे।

इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे और आगे जाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान शराब तस्करों द्वारा छिपाकर रखे गई शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। इसके बाद वहां शराब की बोतलें लूटने की होड़ मच गई। इस बीच पुलिस को देखकर दोनों तस्कर भागने लगे। पुलिस भाग रहे इन शराब तस्करों को पकड़ने में जुट गई और लोग शराब लूटने में जुट गए। इस दौरान पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल भी हो गई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निर्जलहां गांव के राम कुमार राम के रूप में की गई है। वायरल वीडियो में शराब लूटने के क्रम में लोग धक्का-मुक्की भी करते दिख रहे हैं। हालांकि आईएएनएस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मौके पर मौजूद पुलिस ने शराब तस्करों की बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। पुलिस वायरल वीडियो में शराब लूटने वाले युवकों की पहचान करने में जुट गई है। गोपालपुर के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़क पर शराब की बोतलों को पुलिस ने जब्त किया है तथा एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   17 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story