पटना में दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में शराब की तस्करी के आरोप में मंगलवार को पटना रेलवे स्टेशन से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय विनीता यादव और नालंदा जिले की रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। वे उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय (मुगल सराय) रेलवे स्टेशन से शराब से भरे दो बैग लेकर ट्रेन में सवार हुई थी।
दानापुर जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा, हमें पता चला था कि ट्रेन में दो महिलाएं शराब की तस्करी कर रही हैं। इसके बाद, हमने दानापुर रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया। जब अर्चना एक्सप्रेस पहुंची, तो हमने यात्रियों के सामान की जांच की और उनके बैग में 150 बोतलें शराब की मिली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मुगल सराय से शराब खरीदी थी और पैसे कमाने के लिए इसे पटना के एक इलाके में बेच देती थी। विनीता शराब की तस्करी में शामिल है क्योंकि शादी के कुछ महीने बाद उसका पति उसे छोड़कर चला गया। खुशबू अविवाहित है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आईएएनएस
Created On :   2 Feb 2022 9:30 AM IST