देसी बम हमले में बिहार की ग्राम प्रधान के पति की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। एक चौंकाने वाली घटना में, बिहार के गांव की एक मुखिया (प्रमुख) के पति की मौत एक देसी बम के हमले से हुई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। घटना सोमवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के जामदाहा हटिया बाजार में रात करीब आठ बजे हुई। पीड़िता रेखा देवी का पति ज्योतिष महतो बांका जिले से एसयूवी पर सवार होकर लौट रहा था।
वह एक विक्रेता से पान (सुपारी) खरीदने के लिए बाजार में रुक गया, जिससे वह हर दिन खरीदता था, यह एक तथ्य था जो हमलावरों को पता था। पीड़ित के बड़े भाई नकुल महतो ने कहा, पान खरीदने के बाद, जब वह अपनी कार की ओर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर एक शक्तिशाली देशी बम फेंका। विस्फोट की तीव्रता बहुत अधिक थी और महतो को वहां से भागने का कोई मौका नहीं मिला।
विस्फोट से बाजार में अफरा-तफरी मच गई, इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे अधिकारी वी.डी सिंह ने कहा, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच जारी है। हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
आईएएनएस
Created On :   22 March 2022 1:30 PM IST