पेड़ की टहनी सिर पर गिरने से बाइक सवार की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना बिहार के अररिया जिले में एक पेड़ की टहनी गिरने से एक बाइकर की मौत हो गई। ये जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि आरएस पुलिस चौकी के अंतर्गत राजोखर गांव में जिप्सियों का एक समूह रहता था और अररिया-रानीगंज मार्ग पर पेड़ से लकड़ी काट रहा था, तभी एक टहनी संतोष भगत नामक बाइकर के सिर पर गिर गई, जो संतुलन खो बैठा और रास्ते में गिर गया।
सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर इक्ठ्ठे हो गए और उन्होंने जिप्सी समुदाय की झोपड़ियों में आग लगा दी। दो घंटे से अधिक समय तक भीड़ के हिंसक प्रदर्शन में करीब 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।
एसडीपीओ, टाउन, पुष्कर कुमार ने कहा, यह एक दुखद घटना थी कि राजोखर गांव में एक पेड़ की टहनी दुर्घटनावश एक बाइक सवार के सिर पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। हमने कुछ संदिग्धों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
आईएएनएस
Created On :   9 March 2022 8:30 AM IST