गिरिडीह में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

Bike riding brother and sister died due to tractor collision in Giridih
गिरिडीह में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत
झारखंड गिरिडीह में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह का है। बताया गया कि मटरुखा गांव निवासी जयदेव मंडल का 18 वर्षीय पुत्र अजय कुमार अपनी चचेरी बहन आठ वर्षीय साक्षी कुमारी के साथ बाइक से घर जा रहा था। महतोडीह नामक जगह पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोग दोनों को तत्काल पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के क्रम में दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। इधर महतोडीह पिकेट की पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Nov 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story