आरजेडी नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

Bike riding miscreants shot RJD leader in Patna
आरजेडी नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
पटना आरजेडी नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना के हरनिचक इलाके में शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने आरजेडी नेता को गोली मार दी। लालू-राबड़ी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुन्ना कुमार को दो गोलियां लगी हैं। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। वारदात उस वक्त हुई जब मुन्ना कुमार हरनिचक इलाके में अपने मैरिज हॉल में गए थे। जैसे ही वह मैरिज हॉल में जाने के लिए अपनी कार से बाहर निकले, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।

हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें से दो गोली उन्हें लगी। अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई जिससे हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आरजेडी नेता को पारस अस्पताल पहुंचाया, जहां वह जीवन-मौत से जूझ रहे हैं।

बेउर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। हम हमलावरों के बारे में कुछ सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है।

आईएएनएस

Created On :   7 Jan 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story