उत्तर प्रदेश: रामपुर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
डिजिटल डेस्क, रामपुर (उत्तर प्रदेश), 21 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और रामपुर में पार्षद के पति अनुराग शर्मा की अगापुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बुधवार की देर शाम शर्मा अपनी स्कूटी पर ज्वाला नगर स्थित घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे। उनके समर्थकों ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की जिससे वहां अधिक बल तैनात किया गया। उनकी पत्नी शालिनी शर्मा रामपुर में भाजपा पार्षद हैं। इंस्पेक्टर जनरल रमित शर्मा जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया है और हमलावरों पर नजर रखने के लिए तीन टीमें गठित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, हम आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे। मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   21 May 2020 11:30 AM IST