लातेहार में जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत
- लातेहार में जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली
- मौत
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ गांव में जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बीती रात की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया। सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
मनोज प्रसाद बीती रात अपने छोटे भाई दिलीप प्रसाद के घर जमीन के कागजात मांगने गया था। कागजात नहीं देने पर उसने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। गोली दिलीप प्रसाद के गर्दन में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
कुछ दिन पहले गांव में बैठी पंचायत में मसले को सुलझा दिया गया था। इसी बीच शुक्रवार की रात एक बार फिर विवाद होने के बाद यह वारदात सामने आई। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक दिलीप के घरवालों के बयान पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Dec 2022 2:30 PM IST