बीएसएफ ने पंजाब में पकिस्तानी ड्रोन को गिराया, 10 किलो ड्रग्स बरामद

BSF downed Pakistani drone in Punjab, recovered 10 kg of drugs
बीएसएफ ने पंजाब में पकिस्तानी ड्रोन को गिराया, 10 किलो ड्रग्स बरामद
घटना बीएसएफ ने पंजाब में पकिस्तानी ड्रोन को गिराया, 10 किलो ड्रग्स बरामद

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ (बॉर्डर सुरक्षा फॉर्स) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर गिरा दिया है। फोर्स ने साथ ही पीले रंग के 9 पैकट जब्त किए जिसमें ड्रग्स थे। इसका वजन 10 किलोग्राम बताया गया है। इस मामले को लेकर बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, पकिस्तानी ड्रोन से ड्रग की तस्करी की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया।

बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया। इस ड्रोन में 10.670 किलोग्राम हेरोइन थी जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद से जवान अलर्ट पर हैं।

पंजाब से पाकिस्तान का 553 किलोमीटर लंबा अंतरराष्ट्रीय सीमा है जहां कटीले तार बिछाए हुए हैं। इस सीमा पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी रहती है। ड्रग नेटवर्क भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रूट पर ऑपरेट करता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 May 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story