सराफा व्यापारी ने लूटेरों से छुड़ाए आभूषण - दिन दहाड़े लूट की घटना

Bullion traders rescued jewelery from looters - robbery incident in broad daylight
सराफा व्यापारी ने लूटेरों से छुड़ाए आभूषण - दिन दहाड़े लूट की घटना
सराफा व्यापारी ने लूटेरों से छुड़ाए आभूषण - दिन दहाड़े लूट की घटना

डिजिटल डेस्क कटनी/बाकल। बहोरीबंद क्षेत्र के कुआ गांव में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जब दो युवक ग्राहक बनकर सराफा व्यापारी के यहां आभूषण लूटने के लिए पहुंचे। सामान्य ग्राहक की तरह दोनों युवक निरंजन सोनी की दुकान में पहुंचे। दुकानदार से युवाओं ने बिछिया और पायल खरीदने की बात कही। दुकानदार ने युवाओं को आभूषण दिखाए। युवाओं ने बिछिया खरीदा और दुकानदार को रुपए भी दिए। दुकानदार जैसे ही रुपए काउंटर के अंदर रखने लगे। तथाकथित ग्राहक पायल और बिछिया का एक डिब्बा उठाकर बाहर जाने लगे। दुकानदार ने साहस दिखाई और तुरंत दौड़कर डिब्बा को आरोपियों से छुड़ाते हुए शोर मचाना शुरु कर दिया। सराफा व्यापारी के हौसले को देखते हुए अब आरोपी फौरन अपनी मोटरसाइकिल चालू करते हुए वहां से फरार हो गए। लोगों ने पीछा भी करने का प्रयास किया। इसके बावजूद उन्हें किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी। दुकानदार ने बताया कि बाइक मेें नंबर छोटे अक्षरों में लिखा था। कुआ में दिनदहाड़े लूट की असफल प्रयास से अन्य व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। 

Created On :   26 Nov 2020 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story