मप्र में किराएदारों के सत्यापन के लिए चलेगा अभियान

Campaign will run for verification of tenants in MP
मप्र में किराएदारों के सत्यापन के लिए चलेगा अभियान
पुलिस महानिदेशक मप्र में किराएदारों के सत्यापन के लिए चलेगा अभियान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आतंकवादी संगठन के सदस्यों को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया हैं। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में भोपाल में अवैधानिक रूप से रह रहे आतंकवादी संगठन के सदस्य जिनमें कुछ बंग्लादेशी नागरिक भी थे, को पकड़ने में मध्यप्रदेश पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस महानिदेशक ने अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई एवं किरायेदारों के चरित्र सत्यापन कराने हेतु एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये हैं।

बताया गया है कि अभियान को प्रभावी बनाने के लिये सामुदायिक पुलिसिंग के सभी अभिन्न अंगों जैसे आरडब्ल्यूू, मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति इत्यादि को भी इसमें सम्मिलित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

ज्ञात हो कि अपनी व्यक्तिगत जरूरतों की पूर्ति हेतु बाहर से कई लोग आकर किराये से निवास करते हैं। इनकी आड़ में कई असामाजिक तत्व भी अवांछनीय गतिविधियों को संचालित कर सकते हैं। वर्तमान में कई किरायेदारों का चरित्र सत्यापन नहीं हुआ है। अवैध रूप से रह रहे किरायेदार आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।

आईएएनएस

Created On :   31 March 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story