नीलगाय से टकरा कर कार पलटी, तीन की मौत
- नीलगाय से टकरा कर कार पलटी
- तीन की मौत
डिजिटल डेस्क, बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में शनिवार को हाइवे गड़हा गौतम के पास बस्ती-अयोध्या लेन पर नीलगाय से टकराकर एक कार पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कप्तान गंज थाना अंतर्गत हाइवे के गड़हा गौतम के पास बस्ती-अयोध्या लेन पर एक कार में सात लोग सवार थे। कार सवार गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक नील गाय आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई।
कार नीलगाय से टकराने के बाद पेड़ से भिड़कर पलट गई। इससे कार सवाल एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां दो लोगो की और मौत हो गई। शेष सभी का इलाज चल रहा है। कार सवार सभी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Dec 2022 12:30 PM IST