इंदौर में खाद के अवैध भंडारण पर केस दर्ज

Case registered for illegal storage of fertilizers in Indore
इंदौर में खाद के अवैध भंडारण पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश इंदौर में खाद के अवैध भंडारण पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में किसान खाद के संकट से जूझ रहे हैं। कई स्थानों पर कालाबाजारी और अवैध भंडारण हो रहा है। इंदौर में अवैध भंडारण करने वाले कारोबारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में जिला प्रशासन के कृषि विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुये खाद का अवैध भण्डारण पाये जाने पर एक प्रतिष्ठान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है। यह एफआईआर लसुड़िया थाने में माधव सेल्स कार्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर के मैनेजर विकास गुप्ता के विरूद्ध की गई है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतिष्ठान के गोदाम एवं ऑफिस का निरीक्षण गत दिनों कृषि विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान उर्वरक निमार्ता कंपनी मेसर्स जुबिलियेट एग्री एण्ड कंज्यूमर प्रा. लिमि. का सिंगल सुपर फास्फेट पावडर 92.50 मेट्रिक टन एवं दानेदार 40.50 मेट्रिक टन तथा मेसर्स कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमि का सिंगल सुपर फास्फेट पावडर 226.50 मेट्रिक टन गोदाम में अवैधानिक रूप से भंडारित पाया गया था।

बताया गया है कि एक नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भोपाल से अमानक घोषित किया गया। आईएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित एवं भौतिक रूप से भंडारित मात्रा में काफी अंतर पाया गया जो गंभीर अनियमितता हैं। इसके मददेनजर उक्त कार्रवाई की गई।

आईएएनएस

Created On :   24 Dec 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story