नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पर एनएसए के तहत केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने वाराणसी के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के परिसर में नौ साल की बच्ची का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने वाले सिंकू उर्फ अजय कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है। वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), विक्रांत वीर ने कहा कि घटना के बाद आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।
शुक्रवार की सुबह स्कूल के शौचालय जाने पर स्कूल के सफाईकर्मी सिंकू ने कक्षा 3 की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया था। उसे अकेला पाकर सिंकू ने उसका यौन शोषण किया। घर आने के बाद किशोरी ने अपनी आपबीती मां को सुनाई।
लड़की के माता-पिता की शिकायत पर सिगरा पुलिस में आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के आला अधिकारी स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त के बाद पुलिस की आठ टीमें उसे पकड़ने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी को शुक्रवार को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
स्कूल में दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए, वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने मामले की जांच के लिए वरुणा क्षेत्र के उप पुलिस आयुक्त, विक्रांत वीर के नेतृत्व में छह सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।
आईएएनएस
Created On :   28 Nov 2021 11:00 AM IST