सीबीआई ने रिश्वत मामले में बैंक मैनेजर समेत 2 को किया गिरफ्तार

CBI arrests 2 including bank manager in bribery case
सीबीआई ने रिश्वत मामले में बैंक मैनेजर समेत 2 को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने रिश्वत मामले में बैंक मैनेजर समेत 2 को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने यूपी ग्रामीण बैंक के एक शाखा प्रबंधक और एक अन्य व्यक्ति को 8,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, लालाटेकर, मुरादाबाद और कयूम में शाखा प्रबंधक गिरीश चंद्र के रूप में हुई है।

एजेंसी के अनुसार, दोनों के खिलाफ शिकायतकर्ता से 3,00,000 रुपये के केसीसी ऋण जारी करने के एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत मांगते व लेते हुए पकड़ लिया। सीबीआई ने कहा कि रामपुर, बरेली और मुरादाबाद जिले सहित आरोपियों के परिसरों में भी तलाशी ली गई, जिसमें दस्तावेजों की बरामदगी हुई।

आईएएनएस

Created On :   2 Dec 2021 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story