सीबीआई ने रिश्वत मामले में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई ने यहां मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर एजेंसी ने सब-इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने कहा कि आरोपी भोजराज सिंह के पास से 1.12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिसमें उनकी कार से 5,47,350 रुपये और उनके आवास से प्राप्त 1.07 करोड़ रुपये शामिल हैं।
उप निरीक्षक ने शुरू में शिकायतकर्ता और उसके दोस्त से 27 अक्टूबर को उनकी जमानत अर्जी का विरोध नहीं करने पर पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने शुरू में पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी जिसे बाद में घटाकर दो लाख रुपये कर दिया गया। सीबीआई ने जाल बिछाकर सिंह को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। सिंह को बाद में दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।
आईएएनएस
Created On :   28 Oct 2021 4:00 PM IST