फाइलों की जाँच में जुटी सीबीआई -कोर्ट मोहर्रिर के रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला

CBI is involved in the investigation of the files - the case of court Moharrir being caught taking a bribe
फाइलों की जाँच में जुटी सीबीआई -कोर्ट मोहर्रिर के रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला
फाइलों की जाँच में जुटी सीबीआई -कोर्ट मोहर्रिर के रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट बोर्ड के कोर्ट मोहर्रिर मोहित तिवारी को दस हजार की रिश्वत के मामले में दबोचे जाने के बाद सीबीआई द्वारा आरोपी विशेष कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर लिए जाने के बाद सीबीआई की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि वह अतिक्रमण मामले में फँसे गली नंबर 19 निवासी विशाल केशरवानी को कैसे राहत दिलवाता साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ कौन-कौन शामिल हैं। वहीं सीबीआई टीम ने केंट बोर्ड की अतिक्रमण शाखा से अतिक्रमण संबंधी सभी दस्तावेज तलब किए हैं। दस्तावेजों की जाँच कर यह पता लगाया जाएगा इस तरह के और कितने मामले हैं जिनमें ऐसे पेंच फँसे हैं और उनमें भी तो रिश्वत की माँग नहीं की गयी है।

Created On :   22 Sep 2020 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story