क्रिकेट सट्टे का कर्ज चुकाने लूटी थी चेन - मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसकर लूट करने वाले पकड़ाए

Chain was robbed to pay the debt of cricket betting - entering the house on the pretext of meter reading
क्रिकेट सट्टे का कर्ज चुकाने लूटी थी चेन - मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसकर लूट करने वाले पकड़ाए
क्रिकेट सट्टे का कर्ज चुकाने लूटी थी चेन - मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसकर लूट करने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित भूलन माता मंदिर के पास एक घर में बिजली मीटर रीडिंग के बहाने घुसे लुटेरे ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला वीणा खंडेलवाल के गले से चेन लूट ली थी। लुटेरे ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था और झूमा-झपटी में उसके हाथ आधी चेन ही आई थी जो कि वह लेकर भाग गया था। इस मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट सट्टे में बड़ी हार होने व कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  इस संबंध में विजय नगर टीआई परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सचिन धुर्वे ने बताया कि दिन-दहाड़े महिला के गले से चेन लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों की पतासाजी के निर्देश दिए गए थे। उक्त मामले की जाँच के दौरान एक्टिवा सवार लुटेरों की तलाश शुरू की गयी। जाँच के दौरान संदेह के आधार पर अभिषेक जैन बीटी तिराहा गढ़ा व नितिन सेन निवासी गौतम मढिय़ा को पकड़ा गया। सघन पूछताछ किए जाने पर उन्होंने महिला के गले से चेन लूटना कबूल किया। उसके बाद उनके कब्जे से लूटी हुई चेन व वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा गाड़ी बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने क्रिकेट सट्टे में बड़ी हार होने व कर्ज चुकान के लिए लूट की वारदात करना कबूल किया है। 

Created On :   4 Nov 2020 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story