भोपाल में गणेश उत्सव देखने गए बच्चे की करंट लगने से मौत

Child who went to watch Ganesh festival in Bhopal dies due to electrocution
भोपाल में गणेश उत्सव देखने गए बच्चे की करंट लगने से मौत
घटना भोपाल में गणेश उत्सव देखने गए बच्चे की करंट लगने से मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव देखने निकले सात वर्षीय मोहित कुमार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 29 नेहरू नगर के कार्यालय के पीछे गणेश उत्सव चल रहा था, जहां सात वर्षीय मोहित बेसुध हालत में मिला। उसे लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गए मगर तब तक मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे से अथिर्ंग का तार निकला है और उसी से करंट लग गया और उस बच्चे की मौत हो गई। बताया गया है कि मोहित कक्षा चौथी का छात्र था और अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसके पिता अपना निजी काम करते हैं तो मां घरेलू महिला है।

वह झांकी देखने निकला था और जिस स्थान पर गणेश प्रतिमा रखी गई है उसके पार्क के द्वार पर बिजली का खंभा भी है जहां आशंका इस बात की है कि अथिर्ंग का तार होने से बच्चे को करंट लग गया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Sept 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story