कर्नाटक में बाइक चोर गिरोह की मदद करने वाला सिपाही गिरफ्तार

Constable helping bike thief gang arrested in Karnataka, 53 bikes seized
कर्नाटक में बाइक चोर गिरोह की मदद करने वाला सिपाही गिरफ्तार
53 बाइक जब्त कर्नाटक में बाइक चोर गिरोह की मदद करने वाला सिपाही गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बाइक चोरों के एक गिरोह की मदद करने वाले एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 77 लाख रुपये की 53 बाइकें भी बरामद की है। विद्यारण्यापुरा थाने से जुड़े क्राइम पुलिस कांस्टेबल होन्नप्पा दुरदप्पा मलागी रैकेट का सरगना है। पुलिस आरोपी सिपाही के निर्देश पर बाइक उठाने में शामिल दो नाबालिग लड़कों से भी पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (पश्चिम) संजीव पाटिल के अनुसार, आरोपी बेंगलुरु में दोपहिया वाहन चुराते थे और उत्तरी कर्नाटक के शहर दावणगेरे, रानीबेन्नूर, ब्यादगी और अन्य स्थानों पर उन्हें औने-पौने दामों पर बेचते थे।

आरोपी उन पोर्टलों पर गए जहां पुरानी बाइकें बेची जाती थीं और पंजीकरण संख्या एकत्र की। वे उन रजिस्ट्रेशन नंबरों को चोरी के वाहनों पर लगाकर ग्राहकों को बेचते थे। वे ग्राहकों से कहते थे कि वाहनों के दस्तावेज नहीं दिए जा सकते क्योंकि बैंक ऋण चुकाना पड़ता है। जब भी नाबालिग लड़के बाइक चोरी के बाद पुलिस की गिरफ्त में आते थे तो आरोपी पुलिस को फोन कर बताते थे कि वे उसके रिश्तेदार हैं।

मलागी नंदिनी लेआउट, यशवंतपुर, एचएमटी लेआउट, जलागल्ली क्रॉस, हेब्बल, ज्ञानभारती, पीन्या, राजगोपालनगर और अन्य क्षेत्रों में बाइक चोरी की एक श्रृंखला में शामिल था। पुलिस शुक्रवार को तीन बाइक उनके मालिकों को सौंपेगी। डीसीपी पाटिल ने लोगों से वाहन खरीदते समय सावधानी बरतने की अपील की है।

आईएएनएस

Created On :   24 Dec 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story