Corona : नागपुर का हॉटस्पॉट बना सतरंजीपुरा अब सेना के हवाले

Corona: Satranjipura becomes Nagpurs hotspot, Solders deployed
Corona : नागपुर का हॉटस्पॉट बना सतरंजीपुरा अब सेना के हवाले
Corona : नागपुर का हॉटस्पॉट बना सतरंजीपुरा अब सेना के हवाले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सतरंजीपुरा इलाके में पुलिस के साथ एसआरपीएफ की कोबरा बटालियन को तैनात कर दिया गया है। इस बटालियन के 18 जवानों को तैनात किए जाने की खबर है। इस खबर की पुष्टि करते हुए लकड़गंज थाने के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे ने बताया कि लकड़गंज पुलिस ने करीब 2 सप्ताह पहले इलाका सील कर दिया था। पुलिस के साथ एसआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं। बटालियन के जवान को एसआरपीएफ का ही जवान कहा जाता है, लेकिन इसे कोबरा बटालियन नाम दिया गया है। इन जवानों की तैनाती ज्यादातर नक्सल प्रभावित इलाकों में की जाती है। इन जवानों को उस जगह पर तैनात कर दिया जाता है, जहां पर स्थिति रेड जोन के अंतर्गत आती है। हालांकि 5 पुलिस जोन में 40 की टुकड़ी भी तैनात किए जाने की खबर मिली है। एसआरपीएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी-अपनी जगह पर तैनात हो गए हैं।

Created On :   29 April 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story