बिजनौर में दलित नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पिया

Dalit minor girl drank acid after being hurt by molestation in Bijnor
बिजनौर में दलित नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पिया
उत्तर प्रदेश बिजनौर में दलित नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पिया

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेहड़ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय दलित लड़की ने कथित तौर पर छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पी लिया। लड़की की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) रेहड़ सुदेशपाल सिंह ने कहा कि एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में पीड़िता के पिता से शिकायत मिली थी।

शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घटना 6 जुलाई को उस वक्त हुई जब लड़की अपने गांव के पास दूसरे गांव के बाजार से सामान लेकर लौट रही थी। चार व्यक्ति उसके पास आए, उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया।

एसएचओ ने कहा, शिकायत के आधार पर आरोपी संजीव, अतुल, लवकुश और भोलू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो अधिनियम की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। एसएचओ ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 July 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story