तिहाड़ के 2 कैदी, 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Delhi: 2 prisoners of Tihar, 6 employees corona positive
तिहाड़ के 2 कैदी, 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली तिहाड़ के 2 कैदी, 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद 2 कैदी और 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को दी। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने आईएएनएस को बताया कि संक्रमित लोगों में से कोई भी गंभीर नहीं है। दिल्ली जेल में तीन परिसर हैं। एक तिहाड़ में है, जो दुनिया के सबसे बड़े जेल परिसरों में से एक है जहां 9 केंद्रीय जेल हैं। दूसरा रोहिणी जेल परिसर में केंद्रीय कारागार है और तीसरा मंडोली जेल परिसर है जहां 6 सेंट्रल जेल हैं।

गोयल ने बताया कि रोहिणी और मंडोली जेलों में अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, दिल्ली की जेलों में कोरोना पॉजिटिव मामले लगभग 5 महीने के अंतराल के बाद आए हैं, जबकि आखिरी कोरोना पॉजिटिव मामला जुलाई 2021 में सामने आया था। देश में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है। कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 18 मई को पॉजिटिविटी दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी। राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 351 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आईएएनएस

Created On :   4 Jan 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story