मुठभेड़ में नीरज बवानिया गैंग का खूंखार गैंगस्टर गिरफ्तार

Delhi: Dreaded gangster of Neeraj Bawania gang arrested in encounter
मुठभेड़ में नीरज बवानिया गैंग का खूंखार गैंगस्टर गिरफ्तार
दिल्ली मुठभेड़ में नीरज बवानिया गैंग का खूंखार गैंगस्टर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नीरज बवानिया गिरोह के 26 वर्षीय खूंखार गैंगस्टर को राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी उत्तरी जिले में कुछ देर के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राहुल उर्फ पांडा के रूप में पहचाने जाने वाला आरोपी 2016 में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की हत्या में शामिल था। पांडा पहले से ही जेल में बंद था, लेकिन उसे पैरोल मिली थी। 15 मार्च को उसकी पैरोल अवधि समाप्त होने वाली थी और तब से वह फरार था।

कांस्टेबल की हत्या के एकमात्र चश्मदीद को खत्म करने के लिए आरोपी पैरोल की अवधि के बाद फरार हो गया था। पुलिस उपायुक्त बी.के. यादव ने बताया कि बाहरी उत्तर क्षेत्र में आरोपी राहुल की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-5 औद्योगिक क्षेत्र बवाना में जाल बिछाया गया।

डीसीपी यादव ने कहा, जब आरोपी वहां पहुंचा और पुलिस पार्टी को देखते ही उसने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसने अपनी पिस्तौल से छह राउंड फायर किए और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए छह गोलियां दागीं, जिनमें से एक आरोपी के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद आरोपी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   18 April 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story