इमारत की पार्किंग क्षेत्र में लगी आग, 52 लोग सुरक्षित निकाले गए

Delhi: Fire breaks out in parking area of building, 52 people evacuated safely
इमारत की पार्किंग क्षेत्र में लगी आग, 52 लोग सुरक्षित निकाले गए
दिल्ली इमारत की पार्किंग क्षेत्र में लगी आग, 52 लोग सुरक्षित निकाले गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका के नवादा इलाके में रविवार देर रात एक 5 मंजिला इमारत के पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लग गई। इस दौरान 52 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना में पांच लोग झुलस गए और 10 बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें रविवार देर रात करीब 1.30 बजे सूचना मिली कि द्वारका के मेन मटियाला रोड पर 5 मंजिला रिहायशी इमारत की पार्किंग में भीषण आग लग गई।

मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं। दमकल अधिकारियों ने कहा, आग शॉर्ट सर्ट के कारण लगी थी। आग ने वहां मौजूद दस मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 52 लोगों को समय रहते बचा लिया गया। इनमें से पांच मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया।

दमकल अधिकारी ने बताया कि 400 वर्ग गज में फैली इस इमारत में 26 फ्लैट हैं। यह पांच मंजिला इमारत है। इन फ्लैटों में 52 लोग रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 May 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story