दिल्ली : बिक्री कर इमारत में आग, दमकल ने किया काबू

Delhi: fire in building after sales tax, fire brigade overcomes
दिल्ली : बिक्री कर इमारत में आग, दमकल ने किया काबू
दिल्ली : बिक्री कर इमारत में आग, दमकल ने किया काबू

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य दिल्ली जिले के आईटीओ इलाके में स्थित बिक्री कर विभाग की इमारत में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया है।

आग की सूचना दिल्ली दमकल मुख्यालय को सुबह करीब 8.36 बजे मिली। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने आईएएनएस को बताया, आग 13वीं मंजिल पर स्थित एक छोटे कमरे में लगी थी। धुंआ उठने पर आग लगने का पता चला। जिस कमरे में आग लगी, वह बहुत ही छोटा है। इस कमरे में दफ्तर का ही सामान रखा रहता है।

आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय दमकल अधिकारी राजेंद्र अटवाल पांच दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए, और 8.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है। हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है।

कैंटल के मुताबिक, जिस वक्त आग लगने की घटना घटी, उस समय कमरा बंद था। ऑफिस भी नहीं खुला था।

Created On :   21 Nov 2019 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story