कीमती सामान ले जा रहे ट्रकों को निशाना बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक अंतर-राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कीमती सामानों के परिवहन में लगे भारी ट्रकों को निशाना बनाते थे। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। आरोपियों की पहचान दिल्ली के छतरपुर गांव निवासी तिलक लोहिया और हरियाणा निवासी संजय गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉयड कंपनी (हैवेल्स) के 120 नए एयर कंडीशनरों से लदा एक ट्रक 31 जनवरी को देहरादून से झज्जर, हरियाणा के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक मोहम्मद इजार ने टप्पल, अलीगढ़ के पास वाहन को छोड़ दिया जिसके बाद देहरादून में शिकायत दर्ज कराई गई।
डीसीपी ने कहा कि 28 मार्च, सोमवार को गिरोह के सदस्यों की आवाजाही के बारे में एक सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसने जाल बिछाया और दो अपराधियों तिलक और संजय को गिरफ्तार किया। इस पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनके कब्जे से 43 ब्रांड न्यू स्पिल्ट, चोरी हुए एयर कंडीशनर बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि आगे की पूछताछ में पता चला कि यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला रामजीत नाम का एक गैंग चलाता था, जो कीमती सामानों की ढुलाई में लगे भारी ट्रकों को निशाना बनाता था। आरोपी तिलक लोहिया और संजय गुप्ता उसके करीबी सहयोगी हैं।
यादव ने कहा, ट्रक चालकों की मदद से इस गिरोह ने कीमती सामानों का गलत इस्तेमाल किया और उन्हें बहुत कम कीमत पर बेच दिया।आरोपी रामजीत की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
आईएएनएस
Created On :   1 April 2022 12:30 PM IST