वैवाहिक कलह के बीच शख्स ने की आत्महत्या

Delhi: Man commits suicide amid marital discord
वैवाहिक कलह के बीच शख्स ने की आत्महत्या
दिल्ली वैवाहिक कलह के बीच शख्स ने की आत्महत्या
हाईलाइट
  • दिल्ली : वैवाहिक कलह के बीच शख्स ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैवाहिक कलह से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में अपने घर में पंखे से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान लाहौरी गेट इलाके के फरशखाना निवासी आसिफ मुमताज (40) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी के अनुसार सोमवार को एक व्यक्ति के पंखे से लटके होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने कहा, मौके पर पहुंचने पर, पुलिस ने एक व्यक्ति को एक सफेद कपड़े के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ पाया। कॉल करने वाला आशिफ का भाई वसीम था, जो वैवाहिक कलह से गुजर रहा था।

अधिकारी ने कहा, आसिफ की करीब आठ साल पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वह वजीराबाद में जूते-चप्पल की दुकान चलाता है। सोमवार को एक पारिवारिक बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि दंपति अलग-अलग रहेंगे।

उन्होंने कहा, एक अपराध टीम निरीक्षण कर रही है, जबकि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत कानूनी कार्यवाही चल रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Dec 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story