दिल्ली हिंसा: सीलमपुर में अब स्थिति सामान्य, शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा
By - Bhaskar Hindi |26 Feb 2020 7:00 AM IST
दिल्ली हिंसा: सीलमपुर में अब स्थिति सामान्य, शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा
हाईलाइट
- दिल्ली हिंसा: सीलमपुर में अब स्थिति सामान्य
- शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में कई दिनों के हिंसक झड़पों और दहशत के बाद बुधवार को स्थिति सामान्य है।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती के साथ इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए इस क्षेत्र में पहुंचे।
श्रीवास्तव ने सभी को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि हिंसा के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया, स्थिति नियंत्रण में है। आज कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मैं स्थिति का आकलन कर रहा हूं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वारका) ने भी इलाके का दौरा किया।
Created On :   26 Feb 2020 12:30 PM IST
Tags
Next Story