अपहरण और हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अपहरण और हत्या मामले में आरोपी नामित 27 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। वह पिछले चार साल से फरार थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। कुख्यात गैंगस्टर रोहित चौधरी और अंकित गुर्जर की सहयोगी, खूंखार गैंगस्टर राहुल जाट की पत्नी निधि उर्फ भारती को 2018 में इस मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने कहा कि निधि और उसके पति राहुल जाट सहित नौ आरोपियों ने अप्रैल 2015 में दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव से साजिश रचकर सागर उर्फ चुन्नू का अपहरण किया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, अपहरण के बाद वे सागर को अपनी कार में ले गए, बेरहमी से उसकी पिटाई की और उसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के बागपत के एक इलाके में ले गए और एक चलती ट्रक के आगे धकेल दिया। बाद में सागर को कुचलकर मार डाला गया। साल 2014 में निधि और उनके पति ने शादी के बाद भी निधि की बहन के साथ सागर की दोस्ती पर आपत्ति जताई थी।
उन्होंने सागर को अपनी बहन से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना और दोनों मिलते रहे। इसी के चलते निधि ने दूसरों के साथ मिलकर सागर के अपहरण और हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
उसे ट्रक के नीचे कुचलने का कारण हत्या को सड़क दुर्घटना का मामला बनाना था और शुरुआत में बागपत में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में सागर के पिता ने राष्ट्रीय राजधानी के जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में अपहरण और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई।
दोनों प्राथमिकी - बागपत में दर्ज घातक दुर्घटना और जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन, दिल्ली में दर्ज अपहरण सह हत्या की दोनों प्राथमिकियों को मिला दिया गया था और दिल्ली पुलिस द्वारा एक जांच की गई जिसने पूरी साजिश का खुलासा किया। अंतत: सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
निधि को नवंबर 2017 में एक निचली अदालत से जमानत मिल गई, जिसके बाद वह मामले की सुनवाई के लिए कभी पेश नहीं हुई और फरार थी। 19 मार्च को स्पेशल सेल को गाजियाबाद के गोविंदपुरम में निधि की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जाल बिछाया गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आईएएनएस
Created On :   21 March 2022 12:00 AM IST