सिलेंडर फटने से महिला की मौत, 4 बच्चे घायल

Delhi: Woman dies, 4 children injured in cylinder explosion
सिलेंडर फटने से महिला की मौत, 4 बच्चे घायल
दिल्ली सिलेंडर फटने से महिला की मौत, 4 बच्चे घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके चार बच्चे घायल हो गए। इसकी जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को दी। यह घटना मंगलवार शाम की है। अधिकारी के अनुसार, उन्हें मंगलवार को मध्य दिल्ली के गली नंबर 7, आनंद पर्वत पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, घायल अवस्था में दुर्घटनास्थल से चार लोगों को बचा लिया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कम से कम दो घंटे का समय लगा। अधिकारी ने बताया, रात के करीब 11.15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सुशीला और उसके चार घायल बच्चों के रूप में हुई, जिनमें तीन बेटियां मानसी, 8, मीनाक्षी, 8, मोनिका, 9 और मोहन नाम का एक 7 वर्षीय बेटा शामिल हैं। सभी घायलों को फिलहाल आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएएनएस

Created On :   6 Oct 2021 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story