वृद्धा की जमीन व कुएँ पर दबंगों ने किया कब्जा - जनसुनवाई में पीडि़तों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

Elders took possession of old land and wells - in public hearing, victims pleaded justice with SP
वृद्धा की जमीन व कुएँ पर दबंगों ने किया कब्जा - जनसुनवाई में पीडि़तों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 
वृद्धा की जमीन व कुएँ पर दबंगों ने किया कब्जा - जनसुनवाई में पीडि़तों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँचे पीडि़तों ने शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। इसी कड़ी में बरगी के ग्राम घाट पिपरिया निवासी बेसहारा वृद्ध महिला रामकुमारी बाई ने शिकायत देकर बताया कि उसकी कोई संतान नहीं होने से अपनी करीब दो एकड़ सिंचित जमीन को सिकमी में दिया था। जमीन सिकमी पर लेने वाले उसकी जमीन व कुएँ पर कब्जा कर शासकीय अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करवाने की साजिश में जुटे हैं। इसी प्रकार सीओडी कॉलोनी धनवंतरी नगर निवासी रोमेश सिंह ने शिकायत देकर बताया कि उन्होंने एक भूखंड क्रय करने का करार किया था और बिल्डर को 2 लाख 85 हजार रुपये दिए थे। पैसे लेने के बाद न तो बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री की जा रही है, न ही रकम वापस की जा रही है। पीडि़त ने भुगतान की गयी राशि वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। इसी तरह धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाए गये अतुल सेंगर ने मामले के दस्तावेज प्रस्तुत कर हाइवा किराए पर चलाने के नाम पर सवा 18 लाख हड़पने के आरोप को निराधार बताते हुए मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग की है। 
सूदखोर कर रहे परेशान 
 जनसुनवाई में लोकोतलैया निवासी पूजा गुप्ता ने शिकायत देकर सूदखोरों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। पीडि़त का कहना था कि उसने 2 लाख कर्ज लिया था, जो ब्याज सहित लौटा दिया उसके बाद भी सूदखोर उसे प्रताडि़त कर धमका रहे हैं।

Created On :   25 Nov 2020 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story