मुरैना में बिजली कर्मचारियों से मारपीट
डिजिटल डेस्क, भोपाल/मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिजली बिल की वसूली करने गए बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई। इस मामले में पीड़ित कर्मचारियों ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि कंपनी के मुरैना वृत्त के सबलगढ़ संभाग अंतर्गत जौरा वितरण केन्द्र के कर्मचारी लंबित बकाया राजस्व वसूली का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, जाति सूचक गालियां एवं मारपीट की गई। कंपनी द्वारा जौरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के संबंध में कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   30 Nov 2022 10:00 AM IST