सोने की खदान में विस्फोट, 59 की मौत

Explosion in gold mine, 59 killed
सोने की खदान में विस्फोट, 59 की मौत
रिपोर्ट सोने की खदान में विस्फोट, 59 की मौत

डिजिटल डेस्क, औगाडौगौ। बुर्किना फासो के पोनी प्रांत के गोम्बोब्लोरा में सोने की खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई। ये जानकारी नेशनल ब्रोडकास्टर आरटीबी की रिपोर्ट से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आरटीबी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विस्फोट में 50 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य की अस्पताल में मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोविजनल टोल के अनुसार, कम से कम 55 अन्य लोग घायल हो गए। अभी विस्फोट का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन कई चश्मदीदों ने कहा कि विस्फोट एक आग से हुआ था जिसमें सोने के खनिकों द्वारा उनके संचालन के दौरान इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों का एक भंडार नष्ट हो गया। आरटीबी ने कहा, मामले में जांच जारी है ।

आईएएनएस

Created On :   22 Feb 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story