हरियाणा में पिता ने अपने 3 बच्चों को कनाल में फेंका
By - Bhaskar Hindi |24 Nov 2020 9:30 AM IST
हरियाणा में पिता ने अपने 3 बच्चों को कनाल में फेंका
हाईलाइट
- हरियाणा में पिता ने अपने 3 बच्चों को कनाल में फेंका
चंडीगढ़, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एक चौंकाने वाली घटना में, एक शराबी पिता ने हरियाणा के करनाल जिले में कथित तौर पर अपने तीन नाबालिग बच्चों को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
घटना के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तीन से आठ साल की उम्र के बच्चों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को पानी में उतारा।
नालिपार गांव के निवासी आरोपी सुशील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार, जूस विक्रेता ने सोमवार को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद ये कदम उठाया।
घटना को अंजाम देने के बाद वह घर आया और परिवार को इसके बारे में बताया।
एसकेपी
Created On :   24 Nov 2020 3:00 PM IST
Tags
Next Story