दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
By - Bhaskar Hindi |8 Oct 2020 8:00 AM IST
दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हाईलाइट
- दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पुलिस ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से निकलने वाले काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है। इस फैक्ट्री में पीवीसी तलवों का निर्माण किया जाता है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को सुबह 10.57 बजे फोन पर आग की सूचना मिली। हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एसकेपी
Created On :   8 Oct 2020 1:30 PM IST
Tags
Next Story