दिल्ली के मायापुरी फेज-2 की एक फैक्ट्री में लगी आग

Fire breaks out at a factory in Delhis Mayapuri Phase-2
दिल्ली के मायापुरी फेज-2 की एक फैक्ट्री में लगी आग
आग पर काबू पाया दिल्ली के मायापुरी फेज-2 की एक फैक्ट्री में लगी आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे हादसे की सूचना मिली। उन्होंने कहा, मौके पर कुल 17 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है।

पश्चिमी दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में डीडी मोटर्स के पास स्थित फैक्ट्री से काले धुएं की लपटें निकलती देखी जा सकताी हैं। डीएफएस निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

यह घटना दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक गोदाम में लगी आग के ठीक दो दिन बाद हुई है, जहां प्लास्टिक का सामान रखा गया था। आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

आईएएनएस

Created On :   16 Sept 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story