हल्दिया रिफाइनरी में आग लगी, 3 की मौत
By - Bhaskar Hindi |22 Dec 2021 9:52 AM IST
हादसा हल्दिया रिफाइनरी में आग लगी, 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा कि कंपनी की हल्दिया रिफाइनरी में रखरखाव के कारण बंद के दौरान आग लगने की घटना में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। इस समय हल्दिया रिफाइनरी विभिन्न प्रमुख इकाइयों को बंद रखकर रखरखाव का कार्य कर रही है।
घटना मंगलवार की दोपहर करीब 2.50 बजे की है। एमएसक्यू इकाई में शटडाउन संबंधी कार्यो के दौरान यह हादसा हुआ। कंपनी ने एक बयान में कहा, प्राथमिक कारण अचानक आग लगना प्रतीत होता है जिससे 44 लोग झुलस गए, जिनमें से तीन ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया। आग को तुरंत बुझा दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
आईएएनएस
Created On :   22 Dec 2021 12:30 AM IST
Next Story